Sorting by

×

Virat Kohli T20 Retirement: आंखों में खुशी के आंसू, हाथ में ट्रॉफी, विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें क्या कहा?

जहां भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। वहीं फाइनल मैच में खिताबी जीत के बाद विराट कोहली ने बड़ा ऐलान कर दिया। दरअसल, कोहली ने फाइनल मुकाबले को अपना टी20 करियर का आखिरी मैच करार देकर कहा कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। 
पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं  निकले, लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने 76 रनों की अहम पारी खेली। साथ ही उन्होंने अपनी इस पारी से टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वहीं उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया, और इस दौरान उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी।
कोहली ने क्या कहा
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि, ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। ये खिताब वो चीज है जिसे हम हासिल करना चाहते थे। आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और फिर ऐसा हो जाता है। सच में भगवान महान है, ये मेरा भारत के लिए खेला गया आखिरी टी20 मैच है। हम वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे, ये सभी को पता था। ये ऐसी चीज नहीं है कि अगर हम हार जाते तो मैं संन्यास का फैसला नहीं करता। ये अगली पीढ़ी के आने का समय है। ये काफी लंबा इंतजार था, हम आईसीसी टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे थे। 
कोहली ने आगे कहा कि, आप रोहित को देखते हैं जिन्होंने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं। ये मेरा छठा टी20 वर्ल्ड कप था। रोहित इसके हकदार थे। भावनाओं पर काबू करना मुश्किल है। 
गौरतलब है कि, विराट कोहली ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। कोहली ने भारत के लिए कुल 125 मैच खेले। कोहली ने 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 38 अर्धशतक जमाए। 

Virat kohli On his Retirement 💔😭
.#ViratKohli𓃵 #INDvSA‌‌ pic.twitter.com/QFJoLJJZ3s

— VK 18 fan (@Deba3264) June 29, 2024

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top