Sorting by

×

MI vs RCB: एलिमिनेटर में मुंबई और आरसीबी आमने-सामने, हारे तो WPL में सफर होगा खत्म

महिला प्रीमियर लीग 2024 में आज से प्लेऑफ राउंड की शुरुआत हो रही है। हालांकि, आईपीएल के अलट महिलाओं में प्लेऑफ में सिर्फ दो मुकाबले खेले जाते हैं और दोनों ही नॉकआउट मैच हैं। आज अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इसमें जीतने वाली टीम 17 मार्च को होने वाले फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। 
दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम रही थी, जिसकी कमान अनुभवी हरमप्रीत कौर के हाथों में हैं, जबकि तीसरे स्थान पर आरसीबी की टीम भी। उसकी कप्तानी स्मृतिल मंधाना कर रही हैं। दोनों ही टीमों की नजर डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी पर होगी। मुंबई ने महिला प्रीमियर लीग के पिछले सीजन, जो कि पहला सीजन था, उसमें खिताब अपने नाम किया था। 
इस बार महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जो तीन टीमें पहुंची हैं। उनमें से दो की कप्तानी भारतीय खिलाड़ी कर रही हैं, जबकि एक ही कप्तान ऑस्ट्रेलियाई मेग लैनिंग हैं। वहीं, पिछले साल ऐसा नहीं हुआ था। उस दौरान प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमों में से दो की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की थीं। पिछले साल दिल्ली और मुंबई के अलावा तीसरी टीम यूपी वॉरियर्स थी, जिसकी कप्तान एलिसा हीली हैं। 
हालांकि, समीकरण में यूपी से भिड़ना पड़ा था। हालांकि, मुंबई की राह इस बार मुश्किल है, क्योंकि मुंबई को हाल ही में आरसीबी के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। एलिस पेरी की बेहतरीन गेंदबाजी का मुंबई के पास कोई जवाब नहीं था। एलिमिनेटर में मुंबई को पेरी के साथ ऋचा घोष से भी सावधान रहना होगा। 
आंकड़ें
वहीं आकंड़ों की बात करें तो, दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से तीन मैच मुंबई ने और बैंगलोर को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। हालांकि, मंधाना की टीम के लिए अच्छी बात ये है कि ये जीत पिछले ही मुकाबले में मिली थी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top