आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने तैयारी शुरू कर दी है। चेन्नई को 5 बार खिताब दिलाने वाले इस सफलतम कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। धोनी ने चेन्नई की टीम के साथ मैदान पर जमकर प्रैक्टिस की।
धोनी का मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए और रनिंग करते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धोनी अपने पूर्व साथ खिलाड़ी और टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ नजर आए। चेन्नई की टीम का होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम है, लेकिन स्टेडियम में कुछ काम जारी है, जिसके चलते टीम अभी वहां अभ्यास नहीं कर रही है।
We go way back! 💛⏪#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/wlbWjMaGsa
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 27, 2025
As it happened, relive the sweet celebration of our beloved Kasi Sir! 🥳✨#WhistlePodu #Yellove #CraftedForCelebration@BritishEmpireOf pic.twitter.com/H4uksxXXeo
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 28, 2025