Sorting by

×

IPL 2024: CSK के लिए अच्छी खबर, मथीशा पथिराना को लेकर मैनेजर ने दिया बड़ा अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को लेकर संदेह था कि वह आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन अब इस पर से सारी शंकाए मिट गई हैं। 
इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मथीशा पथिराना चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वो चोटिल होने के कारण आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद अब पथिराना के मैनेजर ने तेज गेंदबाज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने X पर लिखा कि वह आईपीएल 2024 के लिए फिट हैं। 
 
पथिराना के मैनेजर अमिला कलुगालेगे ने X पर लिखा कि, पथिराना कहां है? का जवाब है कि वह फिट हैं और तूफानी गेंदबाजी के लिए तैयार हैं। तैयार रहो। आखिरी बार लीजेंड के साथ। इससे पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मथीशा पथिराना आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। 

The answer to “Where’s Pathirana”

He is fit and ready to throw Thunder ⚡ balls. Be ready 💣.
Finally a 📸 together with the Legend @matheesha_9 😄 #WhistlePodu #csk #IPL2024 pic.twitter.com/JKsv9gacWm

— Amila Kalugalage (@akalugalage) March 22, 2024

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top