Sorting by

×

IPL 2024 में ये युवा खिलाड़ी उड़ाएंगे गर्दा, बल्ले और गेंद से छोड़ेंगे अपनी छाप

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शुरू होने में अब बस महज 10 दिन का समय शेष हैं। इस टूर्नामेंट के लिए फैंस से लेकर खिलाड़ी तक सभी उत्साहित हैं। वहीं इस बार लीग में कुछ युवा खिलाड़ी होंगे जिन पर सबकी नजर होगी। कुछ महीने पहले ऑक्शन में 20 साल से कम उम्र के खिलाड़ी भी आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने को लेकर चर्चा में थे। जो महज 18-19 साल के हैं, लेकिन इनकी उम्र पर मत जाइए क्योंकि, ये आईपीएल 2024 में तहलका मचा सकते हैं। 
1. अर्निश कुलकर्णी
19 वर्षीय अर्निश कुलकर्णी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में अपने प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में आए थे। अर्निश एक ऑलराउंडर हैं उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 189 रन बनाए और 4 विकेट भी झटके थे। उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। अरनिश के रूप में लखनऊ को एख बेहद प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिल गया है। 
 
2. स्वास्तिक चिकारा
गाजियाबाद के 18 वर्षीय स्वास्तिक चिकारा को जैसे ही ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। वैसे ही उनके गांव के लोग जश्न मनाने लगे थे। स्वास्तिक 2019 एस्टर गोल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में 126 गेंदों में 309 रन की पारी खेलने के कारण सुर्खियों में आए थे। इसके साथ ही उन्होंने यूपी क्रिकेट टी20 लीग में 3 शतकों के अलावा 2 फिफ्टी पारियां भी खेली थीं। 
3. अरावेली अवनीश
18 साल के अरावेली अवनीश भी हाल ही में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। अवनीश एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और हालांकि वो अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन इससे पहले अंडर-14 और अंडर-16 लेवल पर काफी अच्छा कर चुके हैं। उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। 
4. नूर अहमद
अफगानिस्तान के युवा नूर अहमद की उम्र अभी 19 साल है, लेकिन वो पिछले साल अपना आईपीएल डेब्यू कर चुके हैं। लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करने वाले नूर अहमद ने 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे। पिछले अनुभव को देखते हुए नूर इस बार पहले से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। 
 
5. अंगकृष रघुवंशी
अंगकृष रघुवंशी अभी केवल 18 साल के हैं और अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में उनके बल्ले से खूब रन निकले। अंककृष उस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों में 278 रन बनाए थे और अब उम्मीद होगी कि वो आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए उसी प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top