रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बेहद रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए फैंस केसाथ कई बड़ी सितारे भी स्टेडियम में पहुंचे। इसमें ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया का ना भी शामिल है। जिन्होंने पिछले कुछ समय से हार्दिक पंड्या के कारण क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रखी हैं। दरअसल, पिचले साल इन दोनों ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें लोकेशन सेम थी।
इसी कारण से फैंस का मानना था कि हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक को तलाक देने के बाद, जैसमीन का हाथ थाम लिया है दोनों साथ में वेकेशन पर हैं। हालांकि, इन खबरों में कोई ऐसा हिंट नहीं मिला, जिससे आधिकारिक रूप से डेटिंग कंफर्म हो जाए। इसी कारण से कुछ समय से इनके रिश्ते को लेकर चर्चा नहीं थी लेकिन अब एक बार फिर ये अफवाह तेज हो गई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के शुरुआती कुछ समय में ही कैमरामैन ने जैसमीन वालिया को स्टैंड्स में स्पॉट कर लिया और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं अब उनका एक खास वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस बीच वह किसी को फ्लाइंग किस देती भी दिख रही हैं। इसके बाद, उनकी दोस्तों ने हाय कहा। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि जैसमीन फ्लाइंग किस किसे दे रही हैं लेकिन हार्दिक पंड्या के साथ नाम जुड़ने के कारण फैंस को यही लग रहा है कि ब्रिटिश सिंगर भारतीय ऑलराउंडर को ही फ्लाइंग किस दे रही थीं।
As I said @jasminwalia supporting India for #hardik #INDvsPAK https://t.co/aMnPfn7n3C pic.twitter.com/Oo5Gcx6O2I
— Instinct (@Clutchxgod33) February 23, 2025