Sorting by

×

IND vs NZ: Virat Kohli की नजरें सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड पर, कारनामा करते ही इस खास क्लब में हो जाएंगे शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेंगे। भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है लेकिन वह अजेय रहकर नॉकआउट में जाना चाहेंगे। इस मैच में विराट कोहली पर भी नजरें होंगी। कोहली के पास मौका है कि वह इस मैच में रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। साथ ही सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल होने का भी मौका होगा। 
विराट कोहली को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलता है तो ये उनके करियर का 300वां वनडे मुकाबला होगा। कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिन्होंने भारत के लिए 300 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। कोहली 300 क्रिकेट मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ऐसा कर चुके हैं। 
विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ 3000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का मौका है। कोहली अगर दुबई में रविवार को 85 रन बनाते हं तो उनके भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 हजार रन पूरे हो जाएंगे। वह भारत के केवल दूसरे ही ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 3 हजार रन बनाए। सचिन ने इस टीम के खिलाड़ी 3345 रन बनाए थे। वहीं रिकी पोंटिंग, जैक कालिस और जो रूट भी इस क्लब में शामिल हैं। 
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 मैचों में 2915 रन बनाए हैं। इसमें वह 9 शतक और 15 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पिछला मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में कोहली ने 117 रन बनाए थे। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top