Sorting by

×

IND vs NZ Final: टॉस गंवाने के मामले में रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हर मैच में गंवाया Toss

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टॉस के मामले में किस्मत लगातार खराब चल रही है। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले में भी वह एक बार फिर टॉस हार बैठे। रोहित ने लगातार 12वें वनडे मैच में टॉस गंवाया है। उनका नवंबर 2023 से टॉस हारने का सिलसिला जारी है। उन्होंने एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, रोहित संयुक्त रूप से वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं। 
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने भी लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस गंवाया था। उन्होंने अक्टूबर 1999 से मई 1999 तक टॉस गंवाया। नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन मार्च 2011 से लेकर अगस्त 2013 तक 11 टॉस गंवाए। 
भारत ने फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई फेरबदल नहीं किया है। भारत ने अजेय रहते हुए फाइनल में एंट्री की है। रोहित ने टॉस हारने के बाद कहा कि, हम यहां काफी समय से हैं। यहां पहले बल्लेबाजी और पहले गेंदबाजी की है। अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। ऐसे में टॉस की चिंता नहीं। आखिर में जो मायने रखता है वो ये है कि आप कितना अच्छा खेले। हमने ड्रेसिंग रू में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें। हमने यही किया है और हमें आज भी यही करना है। फिलहाल, भारत ने वनडे में लगातार 15वीं बार टॉस गंवाया है।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top