Sorting by

×

IND vs NZ: रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका, बतौर कप्तान बस करना होगा ये काम

रविवार, 2 मार्च दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला औपचारिकता भर है क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में पीछाड़ सकते हैं। 

दरअसल, रोहित शर्मा के पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान के रूप में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। रोहित शर्मा को सचिन से आगे निकलने के लिए 68 रनों की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर ने 73 मैचों में 37.75 के औसत से 2454 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। 
रोहित शर्मा बतौर कप्तान 53 वनडे मैचों में 53.04 की औसत और 113.50 की स्ट्राइक रेट से 2387 रन बनाकर सातवें स्थान पर हैं। रोहित ने पांच शतक और 16 फिफ्टी जड़ी हैं। भारत के दिग्गज एमएस धोनी लिस्ट में टॉप पर हैं। धोनी ने 6641 रन बनाए हैं। इसके बाद विराट कोहली (5549) हैं। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (5239), सौरव गांगुली (5082), राहुल द्रविड़ (2658), सचिन तेंदुलकर और रोहित हैं। 
वनडे में भारत के कप्तानों द्वारा सबसे ज्यादा रन
एमएस धोनी-200 मैचों में 6641 रन
विराट कोहली- 95 मैचों में 5449 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 174 मैचों में 5239 रन
सौरव गांगुली- 146 मैचों में 5082 रन
 राहुल द्रविड़- 79 मैचों में 2658 रन
सचिन तेंदुलकर- 73 मैचों में 2454 रन
रोहित शर्मा- 53 मैचों में 2387 रन
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top