चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। वह 38 गेंदों में 22 रन देकर बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान वह अपनी पारी के दौरान संघर्ष करते हुए दिखे। सबसे बड़ी परेशानी की बात ये है कि वह एक बार फिर लेग स्पिन पर आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आदिल रशीद ने उन्हें तंग किया था तो दुबई में बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने उन्हें आउट किया।
2024 से अबतक 6 पारियों में 6 बार विराट कोहली स्पिन पर आउट हुए हैं। इनमें से 4 बार लेग स्पिनर ने आउट किया है। श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे मैचों में 2 बार लेग स्पिन पर आउट हुए थे। एक बार बाएं हाथ के स्पिनर ने आउट किया था। इसके 2025 में फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली 2 मैच खेले। दोनों मैच में आदिल रशीद ने आउट किया।
इस तरह कोहली 2024 से 5 बार लेग स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए हैं। इन 5 पारियों में 51 गेंद पर 6.20 के औसत और 60.78 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली की विकेट की बात करें तो रिशाद ने ऑफ स्टंप से बाहर लेंथ बॉल की। कोहली बैकफुट पर कट करने गए और गेंद को नीचे नहीं रख पाए। बैकवर्ड पॉइंट पर सौम्य सरकार ने आसान कैच लपका।