Sorting by

×

IND vs AUS: Shubman Gill ने लपका ट्रेविस हेड का बेहतरीन कैच, लेकिन अंपायर से मिल गई चेतावनी, जानें कारण

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल ने ट्रेविस हेड का बेहतरीन कैच लपका। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंपायर से चेतावनी मिली। ये वाक्या पहली पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई जब वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर हेड पुल करने में चूक गए। उन्होंने गेंद को लॉग ऑफ की दिशा में मारा, लेकिन गिल ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए उनकी पारी का अंत कर दिया।
 
गिल ने आगे की तरफ दौड़ते हुए हेड का कैच आराम से पकड़ लिया और साफ तौर पर ये क्लीन कैच था, लेकिन अंपायर इस बात से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थे। क्योंकि गिल ने गेंद को पकड़ने के तुरंत बाद छोड़ दी थी। गिल के ऐसा करने के बाद अंपायर की तरफ से उन्हें चेतावनी दी। वैसे इस बात के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है कि अगर फील्डर कैच पकड़ता है तो उसे कितनी देर तक गेंद को अपने पास रखना चाहिए। लेकिन मेरिलबोन क्रिकेट क्लब का नियम कहता है कि कैच पूरा होने से पहले खिलाड़ी का गेंद और अपनी गति पर पूर्ण नियंक्षण होना चाहिए। 
एमसीसी नियम के मुताबिक कैच की प्रक्रिया उस समय  से शुरू होगी जब गेंद पहली बार फील्डर के संपर्क में आएगी और तब समाप्त होगी जब फील्डर गेंद और अपनी गति दोनों पर पूरा नियंत्रण हासिल कर लेगा। गिल ने जब कैच लेने के बाद गेंद को छोड़ा था तब वो लगभग दौड़ लगा ही रहे थे। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top