भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की। वहीं इस मेगा इवेंट में बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल ने फील्डर ऑफ द मैच का मेडल जीता, लेकिन ये विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सका। न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल से कई गलतियां हुई। राहुल की गलतियों ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की पेरिशानी बढ़ा दी है। इस टूर्नामेंट के लिए केएल राहुल को फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर के तौर पर चुना गया। जबकि ऋषभ पंत को बैकअप के तौर पर रखा गया है। अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में केएल राहुल के साथ उतरेगी या ऋषभ पंत को शामिल करेगी?
न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने सबसे पहले केन विलियमसन का कैच छोड़ा। उस दौरान केन महज 1 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में केन विलियमसन 81 रन की पारी बनाकर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की पारी के 26वें ओवर में केएल राहुल से फिर बड़ी गलती हो गई। कुलदीप यादव की गेंद पर टॉम लेथम की बैट का एज लगा, लेकिन केएल राहुल कैच पकड़ने में नाकाम रहे। वहीं केएल राहुल के कैच छोड़ने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था। रोहित शर्मा बेहद उदास नजर आए।
केएल राहुल की गलतियों का सिलसिला यहीं नहीं रुका। न्यूजीलैंड की इनिंग के 35वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर फिर से केन विलियमसन का कैच छोड़ा। दरअसल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तो जीत गई, लेकिन अगर इन गलतियों को दुरुस्त नहीं किया गया तो नॉकआउट मैचों में परेशानी का सबब बन सकता है। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि इस समय भारतीय सपोर्ट स्टाफ और कप्तान का भरोसा केएल राहुल के साथ है, लेकिन इसके बावजूद अगर ऋषभ पंत जैसे विकल्प बेंट पर बैठे हैंतो विचार किया जा सकता है। बहरहाल, ये देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कप्तान और टीम मैनेजमेंट का फैसला क्या होता है?