Sorting by

×

BCCI Central Contract: रोहित-कोहली समेत इन खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ेगा असर

बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी करेगा। बोर्ड इस बार कॉन्ट्रैक्ट में कई बदलाव करेगा। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा को बड़ा नुकसान हो सकता है। ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल ए प्लस ग्रेड में शामिल हैं लेकिन अब इनके ग्रेड में बदलाव हो सकता है। 
दरअसल, रोहित-कोहली और जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। बोर्ड के नियमों के मुताबिक ए प्लस ग्रेड में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। लेकिन रोहित, जडेजा और कोहली टी20 को अलविदा कह चुके हैं जिस कारण उनके ग्रेड में बदलाव किया जा सकता है। 
वहीं बीसीसीआई ग्रेड के हिसाब से ही सैलरी देती है। ऐसे में रोहित, कोहली और जडेजा को सैलरी में नुकसान हो सकता है। इन तीनों खिलाड़ियों को कम से कम 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। बीसीसीआई ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों को सलाना 7 करोड़ रुपये देती है। जबकि ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये सालाना सैलरी देती है। 
 
बीसीसीआई के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में सिर्फ चार खिलाड़ी हैं, रोहित, विराट और जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह इसमें शामिल हैं। अगर ग्रे ए की बात करें तो इसमें फिलहाल 6 खिलाड़ी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और रविचंद्रन अश्विन लिस्ट का हिस्सा हैं। हालांकि, अब अश्विन भी इस लिस्ट से हट जाएंगे। वहीं ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ग्रेड बी का हिस्सा हैं।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top