Sorting by

×

AFG vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने 50 विकेट लेकर रचा इतिहास, टूटा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर ने बुधवार को अफगानिस्तान के  खिलाफ इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और पावरप्ले में तीन विकेट झटक लिए। आर्चर ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रहमानुल्लाह गुरबाज (6), सिद्दिकल्लाह अटल (4) और रहमत शाह (4) का शिकार किया। आर्चर ने पांचवें ओवर में जैसे ही गुरबाज को बोल्ड किया तो वनडे क्रिकेट में 50 विकेट कंप्लीट कर लिए। उन्होंने नया इतिहास रच डाला है। 
दरअसल, आर्चर इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 30 वनडे मैचों में ये धांसू कारनामा अंजाम दिया। आर्चर ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 31 मैचों में 50 शिकार पूरे किए थे। लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व इंग्लिश गेंदबाज स्टीव हार्मिसन हैं। उन्होंने 32 वनडे में ऐसा किया किया। उनके बाद स्टीवन फिन (33), डैरेन गफ (34) और स्टुअर्ट ब्रॉड (34) का नंबर है। 
वनडे इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम दर्ज है। मेंडिस ने सिर्फ 19 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। नेपाल के संदीप लामिछाने ने 22 मैचों में ऐसा किया। भारत के लिए सबसे तेज 50 वनडे विकेट पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा चीफी सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चटकाए हैं। उन्होंने 23 मैचों में ये कमाल किया था। न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनाघन ने भी 23 मैचों में 50 शिकार किए। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top