टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपनी जगह पक्की कर ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत लगातार चौथा आईसीसी फाइनल खेलने वाला है। टीम इंडिया इस खिलाड़ी की कप्तानी में कमाल कर रही है। ऐसे में जब रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो भारतीय हेड कोच आग बबूला हो गए।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर से सवाल किया गया कि क्या भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे। रोहित की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, देखिए चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल अब आ रहा है। उससे पहले मैं क्या कह सकता हूं। अगर आपका कप्तान इतनी तेज गति से बल्लेबाजी करता है तो ये ड्रेसिंग रूम को एक बहुत अच्छा संकेत देता है कि हम बिल्कुल निडर और साहसी बनाना चाहते हैं। आप रनों से मूल्यांकन करते हैं, हम प्रभाव से मूल्यांकन करते हैं। यही अंतर है। पत्रकार के तौर पर विशेषज्ञ के तौर पर, आप केवल संख्याएं, औसत देखते हैं। लेकिन एक कोच के तौर पर एक टीम के तौर पर हम संख्याएं या औसत नहीं देखते हैं। अगर कप्तान पहले अपना हाथ बढ़ाता है तो ड्रेसिंग रूम के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तान ने पावरप्ले में टीम के लिए अहम रन जुटाए हैं। चार मैचों में उन्होंने 26.00 की औसत और 107.21 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच के दौरान उन्होंने 29 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
रोहित के कप्तान रहते हुए भारत ने सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला। इसी साल वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा। यहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। अगले ही साल उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई और साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता। भारत अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंच गया है और इसमें भी रोहित शर्मा का अहम रोल रहा था।
🚨Gambhir on Rohit Future Fabulous answer gazab jawab diya hai hum impact se judge karte naki averages se and yes Rohit will play Wc 2027 well said Gautam👌👌 (Courtesy ICC) #INDvAUS pic.twitter.com/CCODXUe6IO
— Imsajal45 (@Sajalsinha0264) March 4, 2025