दुबई में न्यूजीलैंड को परास्त कर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है। टीम इंडिया की इस उपलब्धि को लेकर हर कोई जश्न मना रहा है। भारतीय फैन खुशी से झूम रहे हैं। एक तरह स्टैंड्स में फैन भारत के मिनी वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के जश्न मना रहे थे तो दूसरी तरफ मैदान पर टीम इंडिया का सेलिब्रेशन चल रहा था। उस समय तक सुनील गावस्कर कमेंट्री के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लेकिन टीम इंडिया ने जैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी उठाई महान सुनील गावस्कर मैदान पर बच्चों की तरह उछल पड़े और डांस करने लगे।
सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स के लिए मैच के बाद मैदान से लाइव थे। कुछ देर उन्होंने अपने इस जिम्मेदारी को संभाला। जैसे ही उन्होंने अपने पीछे देखा कि भारत के चैंपियन बनने का जश्न ट्रॉफी के साथ शुरू हो गया है तो मौका पाकर सुनील गावस्कर ने अपना माइक रखा और अकेले डांस करने लगे। मायंती लैंगर और रोबिन उथप्पा भी ये देखकर हैरान रह गए थे। लेकिन गावस्कर एक सच्चे फैन की तरह सिर्फ जीत के जश्न में डूबना चाहते थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुनील गावस्कर जानते हैं कि वर्ल्ड चैंपियन बनना कैसा होता है। 1983 में वो भी वर्ल्ड कप विजेता का स्वाद चख चुके हैं और इसके बाद से उन्होंने भारत को 6 और आईसीसी ट्रॉफी उठाते हुए देखा है। साल 2002 में भारत ने दूसरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी उठाई थी। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दो दिन खेला गया था और दोनों दिन नतीजा नहीं निकला था तो ट्रॉफी श्रीलंका के साथ भारत ने शेयर की थी। हालांकि, 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीती।
Sunil Gavaskar after India won champions trophy 😂😂😂
I think now we can understand his harsh criticism of players pic.twitter.com/rWNsT8k47b— Chintan Patel (@Patel_Chintan_) March 9, 2025