Sorting by

×

भारत एकमात्र देश जिसकी टी20, टेस्ट और वनडे… मिचेल स्टार्क हुए भारतीय क्रिकेट के मुरीद

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 के साथ मैदान पर वापसी करने वाले हैं। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी से उन्होंने ब्रेक लिया था। स्टार्क एक बार फिर भारतीय जमीन पर अपनी तेज गेंदबाजी का कहर बरपाएंगे। भारत आने से पहले ही इस खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट की भी तारीफ की है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में मिस्टर फिक्सइट का नाम भी बताया है।
मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हैं। दिल्ली ने ऑक्शन में उनपर 11.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे। टीम से जुड़ने से पहले उन्होंने अपने साथ खिलाड़ी केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। 
मिचेल ने फैनटेसटिक टीवी पर बात करते हुए कहा कि, केएल राहुल भारत के लिए मिस्टर फिक्सिट की तरह हैं। जब उनसे कहा गया तो उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की, नंबर 6 पर बल्लेबाजी की, विकेटकीपिंग की, फील्डिंग किया, मध्यमक्रम में बल्लेबाजी की। उन्होंने लगभग सब कुछ किया है, उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाई हैं, मैं उनके साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं। 
 राहुल के बाद उन्होंने टीम इंडिया की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से ये एकलोती टीम है जो एक साथ तीनों फॉर्मेट में टीम उतार सकती है। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसकी टेस्ट टीम, वनडे टीम और टी20 टीम एक ही दिन खेल सकती है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, वनडे में इंग्लैंड और टी20 में साउथ अफ्रीका और भारत प्रतिस्पर्धी होगा, कोई अन्य देश ऐसा नहीं कर सकता। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top