Sorting by

×

तलाक की अफवाहों के बीच Yuzvendra Chahal ने पोस्ट की स्टोरी, धनश्री यूं दिया जवाब

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर लगातार अफवाहें जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों अलग हो चुके हैं। चहल और धनश्री ने तलाक की अफवाहों पर कोई सफाई नहीं दी है लेकिन सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में एक-दूसरे पर तंज करते जरूर नजर आते हैं। 
वहीं गुरुवार को चहल ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा कि, मैं जितना गिन सकता हूं भगवान ने मुझे उससे ज्यादा बचाया है। तो मैं सिर्फ वो ही समय याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है। मेरे साथ होने के लिए थैंक्यू भगवान, तब भी जब मुझे पता नहीं था। 
चहल की स्टोरी के लगभग एक घंटे बाद इंस्टाग्राम पर भगवान से जुड़ा ही पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि, स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक। ये कितना अच्छा है कि भगवान कैसे आपकी चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं? अगर आप किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं तो ये जान लीजिए कि आपके पास ऑप्शन है। आप या तो टेंशन ले सकते हैं या फिर आप भगवान को खुद को समर्पित कर सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं। 
बता दें  कि, चहल और धनश्री एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर चुके हैं। इसके अलावा दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे के साथ वाली कई तस्वीरें भी हटा दी हैं। हालांकि, दोनों ने अफवाहों पर आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं कहा है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top