Sorting by

×

अबरार अहमद का सेलिब्रेशन करना इस पाकिस्तानी दिग्गज को नहीं भाया, सुनाई खरी-खोटी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को करारी हार मिली। लेकिन उनके लेगस्पिनर अबरार अहमद ने काफी अच्छी बोलिंग की। अबरार ने अपने 10 ओवर में केवल 28 रन खर्च किए और एक विकेट चटकाया। उन्होंने जिस गेंद पर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया था उसकी खूब तारीफ हो रही है। उनकी ये गेंद वाकई में कमाल की थी, लेकिन विकेट लेने के बाद उन्होंने जैसा सेलिब्रेशन किया उसको लेकर उनकी तगड़ी आलोचना भी हो रही है। अबरार को जहां तमाम भारतीय फैंस निशाने पर ले ही रहे थे वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उन पर निशाना साधा है। 
वहीं मैच के बाद वसीम अकरम ने कहा कि अबरार कि उस गेंद से वह काफी प्रभावित हुए थे, लेकिन उनके सेलिब्रेशन ने सबकुछ खराब कर दिया। अकरम ने कहा कि, मैं उस गेंद से काफी प्रभावित हुआ, लेकिन सेलिब्रेशन से नहीं। टाइम और जगह होती है ना यार। अगर आप जीत रहे होते तो जश्न मनाते। जब आप जान रहे हैं कि आपकी टीम फंसी हुई है तो विकेट मिलने पर भी आपको विनम्र होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्हें ऐसा बताने वाले कोई नहीं है। सेलिब्रेशन ने सबकुछ खत्म कर दिया। अगर आप सात रन देकर पांच विकेट लेते हैं तो मैं समझ सकता हूं। ये बिल्कुल अच्छी नहीं लग रहा था टीवी पर भी ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। 
 
गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और खास तौर से शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ जमकर शॉट लगाए। हालांकि, 46 के स्कोर पर अबरार ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। लेग स्टंप की लाइन में गिरने के बाद गेंद बहुत अधिक घूमी और डिफेंस करने की कोशिश कर रहे गिल का ऑफ स्टंप ले उड़ी। गिल भी इस गेंद से एकदम हतप्रभ रह गए थे। इसके बाद अबरार ने उन्हें जाने का इशारा करते हुए सेलिब्रेशन किया था। उन्हें सेलिब्रेशन को जल्दी नोटिस किया और इसको लेकर उनकी जमकर आलोचना भी हुई। लोगों का यही मानना था कि मैच कि सिचुएशन के हिसाब से अबरार का ये सेलिब्रेशन सही नहीं बैठ रहा था।  
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top