Sorting by

×

WTC Points Table: पाकिस्तान की जीत से भारत को हुआ नुकसान, टॉप-3 से बाहर हुई टीम इंडिया

 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में पाकिस्तान ने जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया है। टूर्नामेंट के इस चक्र में पहली सीरीज खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने पहले टेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। बता दें कि, कुछ महीने पहले ही साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब जीता था। अब अगले सत्र में टीम के लिए ये शुरुआत काफी विपरीत रही है। वहीं अंक तालिका की बात करें तो पाकिस्तान की जीत से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। 
पाकिस्तान के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैं लाहौर में खेला गया और मेहमान टीम को 93 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में पाकिस्तान के लिए जीत के हीरो रहे नोमान अली जिन्होंने पूरे मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में नोमान ने 6 विकेट लिए थे तो दूसरी पारी में उन्हें चार सफलताएं मिलीं। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है। 
पाकिस्तान की जीत से मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत को नुकसान उठाना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस चक्र में सबसे ज्यादा 7 में से चार मैच जीते हैं लेकिन फिर भी विनिंग प्रतिशत के लिहाज से उसे अब तीसरे से चौथे स्थान पर खिसकना पड़ा है। वहीं पाकिस्तान का ये पहला मैच था और जीत के साथ वो 100 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी तीनों मैच जीतकर 36 अंक और 100 प्रतिशत के साथ टॉप पर है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top