अगले महीने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा की है। 11-15 जून तक खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेता के लिए रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान हुआ है। बता दें कि, इस बार WTC के लिए करोड़ों रुपयों का प्राइज पूल रखा गया है जो पिछली बार से 125 प्रतिशत ज्यादा बताया गया है।