ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसमें जोश हेडलवुड, मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं। जिनका आईपीएल 2025 के लिए भारत लौटना मुश्किल है।
जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल स्क्वॉड में कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जो आईपीएल 2025 के लिए अभी भारत में थे और टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद अपने देश लौटे। इनमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी शामिल थे। जिनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी। अब जब टूर्नामेंट 17 मई से शुरू हो रहा है, पैट कमिंस का भारत लौटने का कोई मतलब नहीं बचा है।
WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, बीयू वेबस्टर, ब्रेंडन डोगेट।