आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 मैच का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इंग्लैंड के प्रतिष्ठित मैदान पर 11 जून से दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार हैं।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है जिन्होंने पिछले सीजन में भारत को हराकर टाइटल जीता था जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है।
भारतीय फैंस को WTC फाइनल का बेसब्री से इंतजार हैं। जानें कब,कहां और कैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल का लाइव मैच देखा जा सकता है।
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 11 जून 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से लंदन के लॉड्स मैदान में खेला जाएगा।
वहीं कहां देखा जा सकता है WTC Final 2025 मैच का लाइव प्रसारण?
आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर मौजूदा होगा।
डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जबकि फोन पर यूजर्स जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव मैच देख सकते हैं।