साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। पहले 10 ओवर में ही कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी कर दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए और जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 64 गेंदबाजों ने 50 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, लेकिन सिर्फ 2 ही गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 40 से कम का है जिसमें कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 12 टेस्ट मैचों में 39.9 की औसत के साथ 64 विकेट चटकाए हैं। जबकि रबाडा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में 51 विकेट हो गए हैं।