वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा फाइनल जून में लंदन के द लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ये फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। ये पहला मौका है जब टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना पाई। भारतीय फैंस इस बात से काफी निराश थे। भारत के फाइनल में न पहुंचने का नुकसान सिर्फ बीसीसीआई को ही नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी हो रहा है।
द टाइम्स की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के फाइनल में न पहुंचने के कारण उन्हें टिकट की कीमत कम करनी पड़ी। रिपोर्ट में कहा गया कि, आयोजकों ने शुरू में टिकटों की कीमत ज्यादा रखी थी, क्योंकि उनका मानना था कि भारतीय फैंस की मांग सप्लाई से ज्यादा होगी, लेकिन भारत की अनुपस्थिति ने मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब द्वारा होने वाले वित्तीय लाभ को काफी हद तक कम कर दिया है। इससे वैश्विक खेल में भारतीय क्रिकेट के वित्तीय प्रभाव को दिखाया है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, भारत की भागीदारी की उम्मीद करते हुए, लॉर्ड्स ने शुरू में टिकटों की कीमत प्रीमियम दरों पर तय की थी। उन्हें विश्वास था कि भारतीय क्रिकेट समर्थकों की मांग आपूर्ति से ज्यादा होगी। हालांकि, जब ये स्पष्ट हो गया कि भारत फाइनल में नहीं खेलेगा, तो एमसीसी ने टिकट की कीमतें कम करने का विकल्प चुना। इस निर्णय का उद्देश्य यही था कि कीमत बढ़ाकर स्टेडियम खाली रखने से बेहतर है कि कीमत कम रखी जाए ताकी स्टेडियम भरा रहे।