Sorting by

×

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा की कप्तानी में कगिसो रबाडा की वापसी

2025 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले के लिए अपना 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित कर दिया है। ये मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान मं 11-15 जून तक खेला जाना है। हाल ही में डोपिंग के कारण एक महीने का बैन झेल चुके कगिसो रबाडा टीम में वापसी करेंगे, वहीं टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा कर रहे होंगे। 
साउथ अफ्रीका पेस अटैक में लुंगी एनगिडी भी शामिल हैं, जिन्होंने चोट से वापसी की है। मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश और वियान मुल्डर तेज गेंदबाज की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हेड कोच शुकरी कॉनराड का मानना है कि उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार लग रही है, जिसमें कोई कमी नहीं है। 
2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में साउथ अफ्रीका ने कुल 12 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उसने 8 जीत दर्ज करने के बाद 69.44 का पॉइंट्स प्रतिशत हासिल किया  था। साउथ अफ्रीका टेबल टॉपर होते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने मैदान में उतर रही होगी। 

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, टोनी डि जोर्जी, डेविड बेडिंघम, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जानसन, कगिसो रबाडा, काइल वेरेन, डेन पैटरसन, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top