महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का अजेय सफर जारी है। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। उसने अब तक 5 मैच में से 4 में जीत हासिल की है और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। उसके बाद पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है और वह भी अब तक अजेय है। साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे पायदान पर है। पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद उसने लगातार 3 मैच जीते हैं। फिलहाल, भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। शुरुआती दो मैच जीतने के बाद टीम ऐसी लड़खड़ाई कि पिछले दो मैच में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा।
वहीं भारतीय टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं। अपने शुरुआती दो मैचों में उसने पहले श्रीलंका और उसके बाद पाकिस्तान को शिकस्त दी। उसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम लड़खड़ा गई। अपने तीसरे मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा तो चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड रनों को चेज करते हुए जीत हासिल की। इस तरह 4 मैचों में 4 अंकों और 0.682 के नेट रन रेट के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। अभी लीग स्टेज में उसके 3 मैच बचे हैं और अगर भारतीय टीम चौथे नंबर पर है। अगर भारत को अपना चौथा पायदान बरकरार रखना है तो उसे सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी होगी।
टीम इंडिया अगर बाकी के तीन मैचों में 2 जीत जाती है और एक में उसे हार झेलनी पड़ती है तब भी वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। भारत का अगला मुकाबला रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। अगर टीम इंडिया उसे हार भी जाए लेकिन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से अगले मुकाबले जीत जाए तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने में मुश्किल नहीं होगी।
वहीं भारत अगर बाकी के तीन मैचों में से 2 में हार जाए और एक जीते तब सेमीफाइनल में उसकी राह मुश्किल हो जाएगी। उसे तब दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अगर भारत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हाँ जाए तब उसे बांग्लादेश से हर हाल में जीतना पड़ेगा। इतना ही नहीं, तब उसे ये भी उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड पाकिस्तान और इंग्लैंड से अपने मुकाबलों में हार जाए।