Sorting by

×

Wiaan Mulder ने ठोके टेस्ट मैच में सबसे तेज 350 रन, तोड़ दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 367 रनों की पारी खेली। वो नाबाद रहे और उन्होंने लंच ब्रेक के बाद पारी घोषित कर दी। इस तरह वियान मुल्डर 400 रन बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए। उनकेपास 400 रन बनाने का मौका था उनके पास मौका था कि वो ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दें लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम के लिए पारी घोषित करने का फैसला किया। वियान मुल्डर 400 रन तो नहीं बना सके लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ने में हर किसी बल्लेबाज के पसीने छूट जाएंगे। 
वियान मुल्डर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वियान मुल्डर ने महज 324 गेंदों में इस कारनामे को अंजाम दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन के नाम था जिन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 402 गेंदों में 350 रन बनाए थे। मतलब वियान मुल्डर एकलौते क्रिकेट हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से टेस्ट में 350 रन ठोक दिए हैं। 
टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने 350 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। जिसमें सबसे तेजी से ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी वियान मुल्डर हैं। दूसरे नंबर पर मैथ्यू हेडन हैं। तीसरा स्थान ब्रायन लारा का है। उन्होंने 494 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल किया था। 1994 में लारा ने 510 गेंदों में 350 रनों की पारी खेली थी। साल 2006 में महेला जयवर्धने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 534 गेंदों में 350 रन पूरे किए थे। गैरी सॉबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 557 गेंदों में 350 रन बनाने का कारनामा किया था। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top