Sorting by

×

WCL 2025 Semifinal में IND vs PAK मैच बॉयकॉट करने पर भारतीय खिलाड़ियों ने जारी किया बयान, जानें क्या कहा?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज यानी 31 जुलाई को होना था, जो कि रद्द हो गया है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। 
इस कारण से भारत-पाक मैच को रद्द करने का फैसला किया और पाकिस्तान को फाइनल में बिना मुकाबला खेले ही सीधे एंट्री मिल गई। इंडिया चैंपियंस की टीम ने एक सदस्य ने कहा कि देश से ऊपर कुछ भी नहीं है और इसलिए उन्हें इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर फाइनल में भी पाकिस्तान से मुकाबला होता तो वे फिर भी नहीं खेलते। 
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले से हुई। जहां बैसरन घाटी में 5 आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया था जिसमें ज्यादातर लोग हिन्दू थे, जबकि एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम शख्स भी मारा गया था। 
उसके बाद भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी अस्वस्थ राजनैतिक स्थिति है। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को एशिया कप और महिलाओं के 6 अक्तूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप में मुकाबले खेले जाने हैं लेकिन ये मैच भारत नहीं खेलेगा ऐसी कोई अभी तक घोषणा नहीं हुई है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top