Sorting by

×

Virat Kohli ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, ऐसा क्रिकेट में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया

आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने 14 रन बनाते ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3500 रन पूरे किए। वह एक वेन्यू पर 3500 टी20 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने 42गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए। 
टी20 में एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम हैं। उन्होंने सेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 3373 रन बनाए हैं। तीसरे पर जेम्स विंस हैं, जिन्होंने द रोज बाउल, साउथेम्पटन में 3253 रन बनाए। लिस्ट में चौथे पर एलेक्स हेल्स हैं, हेल्स ने ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में टी20 में 3241 रन बनाए हैं। फेहरिस्त में 5वें पायदान पर बांग्लादेश के तमीम इकबाल हैं जिन्होंने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 3238 रन बनाए हैं। 
 
आईपीएल 2025 में विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं। कुछ मुकाबलों को छोड़ दें तो वह लगातार मैच विनिंग पारी खेल रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ इस सीजन के पहले ही मैच में विराट ने नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अगले 2 मैच में उन्होंने 31 और 7 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोहली ने 67 रन की पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले ही मैच में विराट के बल्ले से 22 रन निकले।  
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top