वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में भी छाए हुए हैं उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही है। 14 साल के वैभव अभी तक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, इसके साथ ही वह मोटी कमाई भी कर रहे हैं। दरअसल, उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना उनकी कमाई पर भी असर डाल रहा है।
दरअसल, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम, महिला टीम के साथ अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड में हैं। इंग्लैंड में पहले इंडिया -19 और इंग्लैंड-19 के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई। अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है, जिसका पहला मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वैभव सूर्यवंशी ने अब तक इंग्लैंड में खूब प्रभावित किया है।
बीसीसीआई की तरफ से भारत के अंडर-19 खिलाड़ियों को मैच फीस के रूप में 20 हजार रुपये मिलते हैं। ये फीस प्रति दिन की होती है जो प्लेइंग 11 में शामिल होते हैं। वैभव सू्र्यवंशी इंग्लैंड में हुए हर मैच की प्लेइंग 11 में शामिल रहे हैं।
वैभव की इंग्लैंड में कमाई की बात करें तो उन्होंने हर मैच खेला, जहां 5 वनडे मैचों में प्रति मैच 20 हजार के हिसाब से 1 लाख रुपये हुए। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला गया चार दिन की कमाई 80 हजार रुपये हुए। इसका मतलब है कि, अभी तक वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में 1 लाख 80 हजार रुपये कमा चुके हैं।