Sorting by

×

Vaibhav Suryavanshi अब लाल गेंद क्रिकेट में दिखाएंगे कमाल! इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कटा था गदर

इंडिया अंडर-19 की टीम इंग्लैंड दौरे पर है। जहां यूथ टीम वनडे सीरीज को 3-2 से जीतने के बाद अब लाल गेंद क्रिकेट में किला फतह करने उतरेगी। 5 मैचों की वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच 3 मल्टी डे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज से भी इंडिया अंडर-19 की कप्तानी आयुष म्हात्रे ही करेंगे। 
इंडिया अंडर-19 का वनडे वाला स्क्वाड ही मल्टी डे मैच में भी भिड़ता दिखेगा। इस सीरीज के दौरान निगाहें बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जिन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 14 साल के वैभव ने पहले आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। 
वैभव ने आईपीएल 2025 में 7 मैच की 7 पारियों 36 के औसत और 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे सीरीज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वैभव ने 5 मैचों में 174.01 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। 30 चौके और 29 छक्के भी शामिल हैं।  
फिलहाल, बता दें कि इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच मल्टी डे मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 से 15 जुलाई के बीच बेकेनहम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 20 से 23 जुलाई के बीच चेम्सफोर्ड के एम्बेसडर क्रूज लाइन ग्राउंड में खेला जाएगा। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top