आईसीसी ने अपनी ताजा टी20 रैंकिंग का ऐलान किया है। इस दौरान भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार खुद को साबित कर दिया है। मंधाना को दुनियाभर में बेहतरीन बल्लेबाजों के रूप में गिना जाता है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 62 गेंदों में 112 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद मंधाना आईसीसी की महिला टी20 इंटरनेशनल बैटर रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
ये मंधाना का टी20 में पहला शतक था, जो उन्होंने अपने 149वें मैच में लगाया। 12 साल बाद उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शतक का सूखा खत्म किया। उनकी पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 97 रन से हराया। इसी पारी के दम पर मंधाना को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ।
मंधाना के पास 771 रेटिंग अंक है और वह उन्होंने नई करियर-सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। स्मृति मंधाना नंबर 1 पर काबिज बेथ मूनी से महज 23 अंक ही पीछे हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 20 रन की पारी खेलने वाली भारतीय सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा को भी फायदा हुआ है। शेफाली भी एक स्थान ऊपर बढ़कर 13वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, उनकी साथी खिलाड़ी हरलीन देओल ने 43 रन की अपनी तेजतर्रार पारी के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से एंट्री की और वह संयुक्त रूप से 86वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो, इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में भारत के तीन विकेट अपने नाम किए थे। इसके साथ ही दाएं हाथ की गेंदबाज ने दो स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल किया। पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल टी20 गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।