Sorting by

×

T20 World Cup 2024: ये युवा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार मचाएंगे धमाल! एक भारतीय प्लेयर भी शामिल

20 टीमों के बीच एक जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। वहीं ये अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों की घोषणा हो चुकी है, एक जून के कनाडा और अमेरिका के बीच पहला मैच खेला जाएगा। जबकि 5 जून आयरलैंड के खिलाफ भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं इस टूर्नामेंट में सभी टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। इन युवा खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होंगी। 
विल जैक्स
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी विल जैक्स क्या कर सकते हैं ये सभी ने आईपीएल में देखा। उन्होंने राशिद खान जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। टी20 वर्ल्ड कप में वह 159 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इसके अलावा इस फॉर्मेट में वह अभी तक चार शतक भी ठोक सकती हैं। 
रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड टीम के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र अंतर्राष्ट्रिया क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया। आईपीएल के सीजन 17 में उन्होंने अपने डेब्यू में कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। जिस कारण उनसे टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 
ट्रिस्टन स्टब्स
साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स ने पावर हिटिंग में अपना अलग नाम बनाया है। स्टब्स अंतिम ओवर में डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री बैटिंग कर सकते हैं। आईपीएल के इस सीजन में तो उन्होंने 191 की स्ट्राइक रेट से साढ़े तीन सौ से ज्यादा रन बनाए हैं। 
यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भले ही आईपीएल 2024 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हों लेकिन वह उससे पहले ही दुनिया को अपना लोहा मनवा चुके हैं। भारत के लिए 17 टी20 में उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं। उनपर भारत को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। 
दीपेंद्र सिंह ऐरी
दीपेंद्र सिंह ऐरी नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। हाल ही में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने एशियन गेम्स में सिर्फ 9 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top