आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास अब महज आईपीएल 2024 ही रह गया है। जो उनकी तैयारियों को आखिरी रूप देगा। दरअसल, वर्ल्ड कप स्क्वॉड सिलेक्शन में आईपीएल अहम भूमिका निभाएगा। लेकिन टूर्नामेंट टीम का चयन मुख्य आधार नहीं होगा। दरअसल, चयनकर्ता सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन पर ही निर्भर रहना नहीं चाहते हैं।
अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति अगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का विश्लेषण करने के लिए तैयार है, लेकिन ये पूरी तरह से आईपीएल पर आधारित नहीं होने वाला है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता यही रवैया अपनाने वाले हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने HT को बताया कि, आईपीएल अहम होगा लेकिन ये टी20 वर्ल्ड कप केलिए चयन का मुख्य मानदंड नहीं होगा। चयनकर्ताओं ने कमोबेश एक टीम तैयार कर ली है। जब तक कोई शानदार प्रदर्शन या फॉर्म में भारी गिरावट न हो, आईपीएल से बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।
वहीं बोर्ड संतुलन बनाने में लगा हुआ है। आईपीएल एख अहम मंच जरूर बना हुआ है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगातार प्रदर्शन और आगे की सोच को फोकस में रखा जाएगा। ऐसे में ये बदलाव अहम साबित हो सकता है, क्योंकि भारत अपने आईसीसी ट्रॉफी सूखे को खत्म करने के लक्ष्य से ही जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगा।