Sorting by

×

Steve Smith का विवादों से रहा गहरा नाता, झेल चुके हैं बैन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूटकर रोए

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत से चार विकेट से मिली हार के बाद अपने फैसले से अवगत करा दिया था। स्टीव स्मिथ का वनडे करियर खत्म हो गया। इस खिलाड़ी ने वनडे में भारतीय फैंस का रुलाया था हालांकि, बतौर कप्तान वह भी एक समय पर काफी भावुक हो गए थे। 
स्टीव स्मिथ ने 2015 में करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया था। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से ही था। भारत के पास मौका था कि वह लगातार दूसरी बार फाइनल में  जाए। हालांकि, स्टीव स्मिथ के शतक ने पारी के साथ भारत के अरमानों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 93 गेंदों में 105 रन बनाए। उन्होंने एरॉन फिंच के साथ अहम साझेदारी की थी जिसके बाद पर टीम ने 328 रन बनाए और भारतयी टीम 233 रन पर ही ऑलराउंडर हो गई। 
 
कई देशों के क्रिकेट प्रेमियों को रुलाने के बाद स्टीव स्मिथ की आंखों से भी आंसू बहे। 2018 में जब उनकी कप्तानी में टीम ने बॉल टैंम्परिंग की तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूटकर रोने लगए। बॉल टैम्परिंग विवाद पर स्टीव स्मिथ प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान भावुक हो गए। वह अपने कबूलनामे के बीच ही रोनो लगए। उन्होंने कहा कि, आप मुझे माफ करें। मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में इसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। अच्छे लोग भी गलती करते हैं मैंने भी बड़ी गलती की है और ये सब होने दिया। मैंने अपनी तरफ से फैसले लेने में गलती की। उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top