आज आईपीएल 2024 क्वालीफायर -2 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का सामना हो रहा है। जहां संजू सैमसन की अगुवाई वाली रॉयल्स ने टॉस जीतकर पैट कमिंस की हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह रविवार यानी 26 मई को केकेआर से फाइनल के लिए भिड़ेगी। जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
वहीं हैदराबाद और रॉयल्स के बीच अबतक 19 मैच खेले गए हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 9 जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं। चेपॉक स्टेडियम पर दोनों एक दूसरे से पहली बार भिड़ेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल्स का उच्चतम स्कोर 220 और न्यूनतम स्कोर 102 रन है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का उच्चतम स्कोर 217 जबकि न्यूनतम स्कोर 127 रन है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।