Sorting by

×

SRH vs KKR: 37 गेंद में शतक जड़कर हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, बनाया सबसे तेज शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल के इस सीजन में इतिहास रच दिया है। क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 27 गेंदों में शतक जड़ दिया। इस शतक के साथ क्लासेन हैदराबाद के लिए सबसे तेज 100 बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 
हेनरिक क्लासेन का केकेआर के खिलाफ आया ये शतक आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। सबसे तेज शतक लगाने में क्लासेन केवल राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी हैं। 
क्रिस गेल ने साल 2013 में बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं इसी सीजन आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था। वहीं अब हेनरिक क्लासेन ने केकेआर के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल की इस रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 
हेनरिक क्लासेन के इस सबसे तेज शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल टूर्नामेंट का तीसरा बेस्ट स्कोर बनाया है। हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 278 रन बना दिए। वहीं शुरुआती दो सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के ही नाम हैं। SRH ने पिछले सीजन साल 2024 में आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वहीं इस सीजन की शुरुआत में हैदराबाद ने रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाकर इस सीजन का सबसे बड़ा लक्ष्य दिया था और ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top