Sorting by

×

Sourav Ganguly Birthday: भारतीय टीम को नए तेवर देने वाले सौरव गांगुली मना रहे 53वां जन्मदिन

सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट टीम के उस कप्तान के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने विदेशी जमीन पर लड़ना सिखाया था। आज यानी की 08 जुलाई को सौरव गांगुली अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट से जुड़े ‘घर के शेर’ वाली टैगलाइन को खत्म किया था। अगर साफ और सीधे शब्दों में कहा जाए, तो सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट की काया पलटने का काम किया था। सौरव गांगुली को प्यार से दादा भी कहा जाता है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर सौरव गांगुली के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

डेब्यू टेस्ट मैच में जड़ा था शतक

साल 1996 में सौरव गांगुली ने टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित की थी। उस मैच में उन्होंने 131 रन बनाए थे। गांगुली बहुत जल्द भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन गए थे। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते साल 2000 में सौरव गांगुली को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। जब दादा टीम इंडिया के कप्तान बने थे, तब भारतीय टीम मुश्किल दौर से गुजर रही थी। दरअसल, उस समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था।

कई खिलाड़ियों को बनाया सुपरस्टार

जब सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे, तो उन्होंने हरभजन सिंह, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया और एक युवा भारतीय टीम बनाई। गांगुली ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया को मैच जीतना सिखाया। उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ी फर्श से अर्श तक पहुंच गए। भारतीय टीम को तीन-तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले धोनी ने भी गांगुली की कप्तानी में डेब्यू किया था।

लेट आने के लिए जाने जाते थे दादा

सौरव गांगुली मैदान में लेट आने के लिए जाने जाते थे। साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने स्टीव वॉ को टॉस के लिए इंतजार कराया था। दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच हुआ था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ टॉस के लिए समय से पहले मैदान में आ गए। लेकिन गांगुली थोड़ा देरी से पहुंचे। ऐसे में टॉस के लिए भी देरी हुई, तो स्टीव वॉ काफी गु्स्सा हुए। हालांकि भारत ने इस मैच को बड़े नाटकीय अंदाज में अपने नाम किया था।

ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ भारत ने रोका

सभी को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से टेस्ट सीरीज को जीत जाएगी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच भी 10 विकेट से अपने नाम किया। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने फॉलोऑन खेलने के बाद 171 रन से जीत हासिल की थी। साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का 16 टेस्ट मैचों से चला रहा अजेय अभियान भी रोक दिया था। 
सौरव गांगुली ने क्रिकेट करियर में 113 टेस्ट मैच खेले। उनके बल्ले से 7212 रन निकले और 16 शतक लगाए। उन्होंने 311 वनडे मैचों में 11,363 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल हैं। वहीं सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में भी 72 अर्धशतक लगाए।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top