इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज केपहले टेस्ट में भारत को हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद दूसरे टेस्ट में भारत ने बेहतरीन वापसी करते हुए 336 रन से मुकाबला अपने नाम किया था और सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी।
वहीं एजबेस्टन टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक इंग्लिश रिपोर्टर का मजाक बनाया था। जिसके बाद अब उस रिपोर्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने गिल की इस हरकत पर नाराजगी भी जताई है।
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस इंग्लिश रिपोर्टर का जिक्र किया था, जिसने इस टेस्ट मैच की शुरुआत से एजबेस्टन में भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर सवाल उठाए थे।
बता दें कि, शुबमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “मैं अपने फेवरेट पत्रकार को नहीं देख पा रहा हूं। वह कहां हैं मैं उन्हें देखना चाहता था। मैंने टेस्ट मैच से पहले भी ये बात कही थी कि मैं इतिहास और आंकड़ों पर यकीन नहीं करता। 58 सालों में हमने यहां 9 मैच खेले हैं, अलग-अलग टीमें यहां आईं। मैं समझता हूं कि अब तक कि ये सबसे अच्छी टीम है जो इंग्लैंड आई हैं। हम उन्हें हराने की काबिलियत रखते हैं और यहां से इस सीरीज को जीतने की हममें क्षमता है। अगर हम सही फैसले लेते रहे और डटकर मुकाबला करते रहे, तो ये सीरीज सच में यादगार बन सकती है।”
जिसके बाद जो विल्सन नाम के बीबीसी पत्रकार ने यू-टर्न लेते हुए दावा किया है कि गिल एक जेंटलमैन हैं। उन्होंने गिल की जवाब देने की शौली की भी तारीफ की। रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए जब विल्सन से पूछा गया कि क्या वह लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अपना सवाल बदलने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि वह एक वाकई में एक जेंटलमैन हैं। वह हर सवाल का जवाब गरिमा और बुद्धिमत्ता के साथ देते हैं। वह सभी क्षेत्रों में खासकर मीडिया में अपनी टीम का बहुत अच्छी तरह से नेतृत्व कर रहे हैं।