Sorting by

×

Sanju Samson का केरल क्रिकेट लीग में जलवा कायम, 1 गेंद में बनाए 13 रन

इन दिनों केरल क्रिकेट लीग खेली जा रही है। जहां संजू सैमसन ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। एशिया कप 2025 से पहले संजू ने थ्रिसू टाइटंस और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान है। उन्होंने एक गेंद में 13 रन बनाकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। इसके साथ ही संजू ने अर्धशतक भी जड़ा है। 
कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए संजू सैमसन ने थ्रिसूर टाइटंस के खिलाफ इस मुकाबले में 46 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल है। इस दौरान उन्होंने एक गेंद पर 13 रन बटोरे। ये कारनामा संभव हुआ एक नो-बॉल और फ्री हिट के संयोजन से। गेंदबाज ने पहली गेंद नो-बॉल फेंकी, जिसे संजू ने बखूबी खेला और छक्का जड़ दिया। इसके बाद फ्री हिट पर भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और एक और छक्का लगाकर कुल 13 रन बटोरे। ये कारनामा उन्होंने मैच के पांचवें ओवर में सिजोमन जोसेफ के खिलाफ किया। 
संजू सैमसन का केसीएल में प्रदर्शन इस समय चरम पर है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक शानदार शतक जड़ा था। अब इस पारी ने इसकी फॉर्म को और मजबूत किया है। 89 रनों की उनकी पारी में कई शानदार शॉट्स शामिल थे। जिनमे गेंदबाजों को कोई मौका नहीं मिला। उनकी इस पारी ने उनकी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं इस पारी के साथ सैमसन अब केसीएल 2025 में रन बनाने की लिस्ट में भी  टॉप स्थान पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 74 की शानदार औसत से 23 रन बना लिए हैं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top