चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार, 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाएंगे। राजीव शुक्ला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच के दौरान मौजूद रहेंगे। बता दें कि, इंडिया टुडे के अनुसार, राजीव शुक्ला दो दिन तक पाकिस्तान में रहेंगे और 6 मार्च को भारत लौटेंगे।
राजीव शुक्ला एशिया कप 2023 के लिए भी पाकिस्तान गए थे जब इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था और उनके साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान शुरू में भारत के मैच को किसी तटस्थ वेन्यू पर आयोजित करने के लिए सहमत नहीं था, लेकिन बाद में कुछ शर्तों के साथ पीसीबी ने इसकी अनुमति दे दी थी।
भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के एवज में पीसीबी ने भी पाकिस्तान को भारत नहीं भेजने की बात कही थी जिसे आईसीसी ने मान लिया था और पाकिस्तान की टीम 2028 तक भारत में आयोजित होने वाले किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। इसका मतलब है कि, पाकिस्तान की टीम 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में होने वाले महिला विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा। पाकिस्तान इस दौरान अपने सभी मैच हाइब्रिड प्रारुप में ही खेलेगा।