Sorting by

×

RR vs RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रॉयल्स की शानदार जीत, लगातार चौथा मैच जीतकर बना टेबल टॉपर

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 विकेट से मात दे दी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली कोहली के शतक की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जिसके जवाब में रॉयल्स ने जोस बटलर की शतकीय पारी की बदौलत 5 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने 100 रन बनाए और नाबाद रहे।
 
वहीं आरसीबी की ओर से रीस टॉप्ली ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। इसके साथ ही आईपीएल 2024 में आरसीबी की ये लगातार तीसरी हार है, जबकि रॉयल्स की लगातार चौथी जीत है। टेबल में आरसीबी आठवें तो रॉयल्स पहले नंबर पर काबिज हो गई है। 
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को पहले ओवर में झटका लगा है। सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही डक आउट हो गए। इसके बाद पावरप्ले में राजस्थान ने एक विकेट खोकर 54ल रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी हुई। संजू सैमसन 42 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग ने 4 ओर ध्रुव जुरेल ने दो रन बनाए। बटलर ने 58 गेंद में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। हेटमायर ने नाबाद 10 रन बनाए। 
वहीं आरसीबी की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 113 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। इस दौरान कप्तान फाफ और कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। आरसीबी ने पावरप्ले में 53 रन बनाए। दोनों ने 13 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया है। फाफ 33 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं। वह एक रन ही बना सके।
 
डेब्यू मैच खेलने उतरे सौरव कुमार ने 6 गेंद में 9 रन बनाए। विराट कोहली 113 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने 72 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाया। कैमरून ग्रीन ने पांच रन बनाए। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेदंबाद रहे। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top