राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज 6 अप्रैल को खेला जाना है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7.30 बजे होगा। इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड होंगे। कोहली के पास राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप करने का मौका है, साथ ही वह एक टीम के लिए 8000 रन बनानए वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
किंग कोहली ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ अभी तक खेले 29 मुकाबलों में 25.75 की औसत के साथ 618 रन बनाए हैं। अगर विराट आज रॉयल्स के खिलाफ 62 रन और बनाते हैं तो वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
फिलहाल इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन टॉप पर हैं। गब्बर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 679 रन बनाए हैं। वहीं, एबीडी विलियर्स 652 रनों के साथ दूसरे, केएल राहुल 637 रनों के साथ तीसरे और सुरेश रैन और दिनेश कार्तिक 630 रनों के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं।
कोहली के पास RCB के लिए 8000 रन बनाने का मौका
विराट कोहली ने आरसीबी के लिए अभी तक खेले कुल 256 मुकाबलों में 37.75 की औसत के साथ 7890 रन बनाए हैं। इसमें आईपीएल के साथ चैंपियंस लीग के रन भी शामिल हैं। विराट अगर आज 110 रन और बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बनेंगे जिसने किसी एक टीम के लिए 8 हजार रन बनाए हो। ये एक एतिहासिक पल होगा।