आज का आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं दोनों टीमों में बदलाव हुए हैं। MI में आकाश मधवाल, रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल के स्थान पर नुवान तुषारा, नेहर वढेरा और पीयूष चावला आए हैं। जबकि रॉयल्स में संदीप शर्मा की कुलदीप सेन की जगह वापसी हुई है।
टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स के विजयरथ पर लगाम लगाना उसके लिए आसान नहीं होगा। इस मैच में जहां मुंबई की निगाहें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार पर होंगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर का फॉर्म में होना एक राहत की खबर है। यशस्वी जायसवाल अभी तक क्लिक नहीं कर पाए हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू और इस सीजन के हीरो रियान पराग पर निर्भर रहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/ कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।