Sorting by

×

Rohit Sharma ने तोड़ा ब्रायन लारा का 21 साल पुराना रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में ना सिर्फ यादगार पारी खेली बल्कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन कप्तानी करते हुए भारत को चैंपियन बनाया। रोहित शर्मा पर भारत को विजेता बनाने का बड़ा दबाव था क्योंकि टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी को साल 2013 के बाद से नहीं जीता था। वहीं रोहित ने जिस तरह से भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था उसके बाद उनसे उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई थी। 
रोहित शर्मा ने तमाम दबावों को झेलते हुए 140 करोड़ भारतीय का सपना पूरा किया और भारत ने फाइनली तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा किया। रोहित शर्मा अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं और उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया जो अब तक ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान थे। 
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और रोहित ने ये कमाल 37 साल 313 दिन की उम्र में किया। अब रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2004 में 35 साल 146 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाया। था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिनकी कप्तानी में साल 2009 में कंगारू टीम चैंपियन बनी थी और उस वक्त उनकी उम्र 34 साल 290 दिन थी। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top