Sorting by

×

Rishabh Pant Birthday: ऋषभ पंत के नाम ये 5 रिकॉर्ड, इस मामले में हैं दुनिया के इकलौते विकेटकीपर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज, 4 अक्टूबर अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तराखंड के रुड़की में जन्में ऋषभ पंत 154 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। पंत मैदान में अपनी मस्ती भरे अंदाज और अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के फीते खोलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिनमें से 5 अद्भुत रिकॉर्ड के बारे में यहां जानें। 
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक टेस्ट मैच में संयुक्त रुप से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने 2018 में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 11 कैच लिए थे। उन्होंने पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में पांच कैच लपके। 
ऋषभ पंत टेस्ट में ‘सिक्सर किंग’
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय प्लेयर हैं। वह अब तक 47वें टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगा चुके हैं। वहीं, भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी 90 छक्के लगाए हैं। हालांकि, सहवाग ने 103 टेस्ट में ऐसा किया। 
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार
वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे रहते हुए पंत ने सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। इस कड़ी में वह विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में तीसरे भारतीय विकेटकीपर हैं। अभी तक उन्होंने 154 इंटरनेशनल मैचों में 244 शिकार किए हैं। इसमें 217 कैच और 27 स्टंपिंग हैं। उनसे आगे दिनेश मोंगिया (261) और एमएस धोनी (823) हैं। 
एमएस धोनी को पछाड़ा
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 8  शतक जड़े हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। 
इस मामले में इकलौते कीपर
ऋषभ पंत घर के बाहर किसी एक देश में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये कमाल इंग्लैंड में किया है। पंत ने ये आंकड़ा इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 479 रन बनाने के दौरान छुआ। उन्होंने दौरे पर दो शतकीय जबकि तीन अर्धशतकीय पारियां खेली। वह चोटिल होने के कारण पांचवें और अंतिम टेस्ट में नहीं खेले थे। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top