आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये खिताबी मुकाबला शाम 7.30 से शुरू होगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह आईपीएल इतिहास में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी। वहीं जान लीजिए कि, इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है या नहीं?
दरअसल, आईपीएल 2025 फाइनल में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दिन में 4 बजे के बाद बारिश की संभावना ज्यादा है। 57 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है। वहीं 6 बजे तक 50-55 प्रतिशत बारिश अहमदाबाद में हो सकती है। वहीं 7 बजे शाम को टॉस के दौरान 5-10 प्रतिशत बारिश हो सकती है।
फिलहाल, अहमदाबाद से एक अच्छी खबर सामने आई है कि खिताबी मैच अपने समय पर शुरू होने की अब पूरी संभावना है। क्योंकि जो अनुमान बारिश होने का था वह अब घटकर 0 प्रतिशत हो गई है।
बता दें कि, 3 जून को सुबह 10 बजे से अहमदाबाद में मौसम साफ है। हालांकि, शाम को बारिश होने की संभावना है, लेकिन फैंस को फिर भी पूरा मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि अहमदाबाद में बने इस दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बेहतरीन है।