Sorting by

×

RCB vs PBKS Final: पंजाब किंग्स के लिए नायक बने अर्शदीप सिंह, आखिरी ओवर में झटके 3 विकेट

आईपीएल 2025 फाइनल में आरसीबी चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 191 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी खिताबी मुकाबले के आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन ही बना पाई, अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 3 विकेट चटकाए और बेहद किफायती ओवर डालकर बेंगलुरु को 190 पर रोक दिया। 
इससे पहले अर्शदीप सिंह महंगे साबित हो रहे थे, उन्होंने 3 ओवर में 37 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। लेकिन 20वें ओवर में उन्होंने सारा हिसाब बराबर कर दिया। 19 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 187 रन था, लग रहा था कि आरसीबी का स्कोर 200 पार पहुंच जाएगा। लेकिन अर्शदीप ने रिकॉर्ड ओवर डालते हुए बेंगलुरु को 190 पर ही रोक दिया। 
अर्शदीप सिंह के इस ओवर में की शुरुआत सिंगल से हुई। अगली गेंद पर उन्होंने रोमारियो शेफर्ड को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बल्लेबाज ने िस पर डीआरएस लिया लेकिन वो असफल रहा। इसके बाद फिर एक रन और चौथी गेंद पर उन्होंने क्रुणाल पंड्या को कैच आउट कराया। पांचवीं गेंद पर एक रन के बाद ओवर की समाप्ति विकेट के साथ हुई भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर कैच आउट हुए। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top