आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों ही टीमें आज तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी हैं। इस बार दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब हासिल करने के लिए जी जान लगा रहे हैं। वहीं इस मुकाबले से पहले आरसीबी के फैंस अपनी टीम की जीत के लिए पूजा पाठ और हवन जैसी चीजें कर रहे हैं।
आरसीबी की फैन फॉलोइंग हमेशा से अलग रही है। इस बार भी फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो की बाढ़ सी आ गई है। जिसमें लोग मंदिरों में प्राथर्ना करते हवन करते और यहां तक कि अपनी गाड़ियों में नींबू-मिर्च से सजाते नजर आ रहे हैं जिससे उनकी प्यारी टीम को नजर न लगे।
Vijayapura, Karnataka: Fans performed a special Homa at the Yoga Nandeeshwara Temple for RCB’s victory pic.twitter.com/ZGqb3gEJPZ
— IANS (@ians_india) June 3, 2025
Bidar, Karnataka: Royal Challengers Bengaluru (RCB) fans offer prayers at the Sri Kshetra Papnash Shiva Linga Temple for the team’s victory in the IPL final against Punjab Kings pic.twitter.com/2H7yRQHAQp
— IANS (@ians_india) June 3, 2025
Just Bangalore things🤣
They literally drove a car full of nimbu-mirchi to avoid Nazar before the finals. pic.twitter.com/6HILPBHRt9
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2025